"Awaken: A War Against Drugs" Campaign: नशे के खिलाफ युवा शक्ति का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू
Ananya soch: Awaken Campaign"Awaken: A War Against Drugs" Campaign
अनन्य सोच। Awaken Campaign"Awaken: A War Against Drugs" Campaign: नशे के खिलाफ राजस्थान के कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक चौधरी ने "Awaken: A War Against Drugs" प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत की है. भगत सिंह की जयंती पर जयपुर में इस अभियान की लांचिंग की गई और महात्मा गांधी की जयंती पर श्रीगंगानगर में इस अभियान के तहत कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है.
अभिषेक चौधरी का कहना है कि महात्मा गांधी ने जब पहली बार आजादी को लेकर आंदोलन किया था तब उन्होंने कहा था कि जब तक लोग नशा नहीं छोड़ेंगे तब तक वो देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां नहीं समझ पाएंगे. इसलिए देश को पहले नशे से आजादी की जरूरत है. ऐसे में इस अभियान के जरिए अभिषेक चौधरी कभी नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे के खिलाफ रचनात्मक मैसेज देने का काम कर रहे हैं तो कभी मशाल जुलूस के माध्यम से नशे के खिलाफ युवाओं की आवाज बुलंद करने का काम कर रहे हैं. चौधरी ने बताया कि नशा मुक्ति के इस अभियान को लेकर वह हर एक जिले, गांव, कस्बे में जाएंगे और रचनात्मक तरीके के कार्यक्रमों के जरिए बच्चों से लेकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे.आपको बता दें कि अभिषेक चौधरी एनएसयूआई के राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.