Prime Minister Modi's sabha: प्रधानमंत्री मोदी की सभा का सफल संचालन किया सांसद दीया कुमारी ने
Ananya soch: prime Minister Modi's sabha
अनन्य सोच, जयपुर। Prime Minister Modi's sabha:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोमवार को जयपुर के दादिया में सम्पन्न ऐतिहासिक विशाल सभा के संचालन का दायित्व राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने अत्यंत कुशलता के साथ निभाया. उन्होंने विशाल सभा को संचालित करते हुए कहा कि मातृशक्ति का जब आशीर्वाद मिलता है तो ऐसा कुछ भी नहीं जो असंभव होता है. विशाल सभा के बाद प्रदेश के कोने कोने से आई महिला कार्यकर्ताओं एवं भाजपा नेताओं ने दीया कुमारी को कुशल मंच संचालन के लिए बधाई दी विशेषकर जयपुर शहर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने दीया कुमारी को मंच संचालन करता देख प्रसन्नता व्यक्त की.
-मोदीजी से वाट्सऐप चैनल से जुड़े
सभा संचालन करते हुए सांसद दीया कुमारी ने महिलाओं सहित आमजन से प्रधानमंत्री मोदी से वाट्सऐप चेनल (whats app channel) के माध्यम से जुड़ने का आग्रह किया.