Rajasthan election: राजस्थान का फैसला ईवीएम में बंद, 68.2 प्रतिशत हुई वोटिंग

Ananya soch: Rajasthan election:

अनन्य सोच। Rajasthan election: शनिवार को राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हुए. जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक प्रदेश में करीब 68.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.  प्रदेश में सर्वाधिक करीब 81 फीसदी मतदान जैसलमेर जिले और सबसे कम करीब 60.7 फीसदी मतदान पाली जिले में दर्ज किया गया. मतदान के लिए प्रदेश में कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जानकारी के मुताबिक, चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाताओं ने 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया है. वहीं मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gahalot) ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि राजस्‍थान में इस बार रिवाज बदलेगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. बता दें कि मतदान के दौरान कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्‍यवस्‍था की गई थी. साथ ही इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की गई. वोटिंग के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनों (रिजर्व सहित) का इस्तेमाल किया गया.0वहीं, विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर' और 6247 सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए थे.