Foot Notes of Life natak: नाटक 'फूट नोट्स ऑफ लाइफ' का मंचन

Foot Notes of Life natak: नाटक 'फूट नोट्स ऑफ लाइफ' का मंचन

Ananya soch: Foot Notes of Life natak

अनन्य सोच। Foot Notes of Life natak: आरआईसी के वीकेंड थिएटर कार्यक्रम के तहत शनिवार को एक्ट्रेस नादिरा जहीर बब्बर लिखित निर्देशित नाटक 'फूट नोट्स ऑफ लाइफ' (Foot Notes of Life natak) मंचित हुआ. जिंदगी के हाशिए नमक हिंदी नाटक का अंग्रेजी नाम ही Foot Notes of Life natak है. इस नाटक में चार कहानी है पहली कहानी फ्रेंड्स, दूसरी कहानी मुसाफिर, तिसरी कहानी पेन किलर और चौथी कहानी पीले गुलाब की है. जहां पहली कहानी फ्रेंड्स में कुछ अजनबी लोग किसी एक जगह पर मिलते हैं और वह किसी एक नौकरी के लिए ही तैयारी कर रहे हैं.

दूसरी स्टोरी मुसाफिर में रेलगाड़ी में सफर कर रहे अनगिनत यात्रियों और उनके बीच में होने वाली बातचीतों को आधार रखकर एक बहुत सुंदर कहानी बुनी गई. तीसरी कहानी पेन किलर एक पति-पत्नी के बीच की कहानी है, जो दोनों ही मेट्रो सिटी में कॉरपोरेट जॉब में है और दोनों ही नौकरी में होने के कारण यहुत सारी चीजों के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. वहीं चौथी कहानी पीले गुलाब एक वृद्ध आदमी की कहानी है. वह वृद्ध आदमी एक महिला से बहुत प्रेम करता है और जिंदगी के दूसरे हिस्से पर उसे सिर्फ उसे महिला के द्वारा की गई बातें ही याद है. 

- पात्र परिचय,
विभा छिब्बर, उत्कर्ष मजूमदार, संगम शुक्ला, राजीव सिंह, मानव पांडे, युद्धवीर धाइया,  देवेश कुमार, सुष्मिता राणा, मनीता मलिक, नीलम पाठक, हनीफ़ पटनी, तेजस यादव प्रमुख थे.वीकेंड थियेटर की इसी सीरीज में 26 नवंबर को यार बन्ना बड्डी नाटक का मंचन होगा. नाटक से पहले शाम 5:00 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मिनी ऑडिटोरियम में नादिरा जहीर बब्बर टॉक शो में अपने विचार प्रकट करेंगी, जिसमें जयपुर थिएटर की प्रसिद्ध रंग अभिनेत्री सलेहा गाजी नादिरा जहीर बब्बर से बातचीत करेंगी .इस सेशन में नादिरा अपनी कुछ कविताएं एवं कहानी भी दर्शकों से रूबरू करेगी.