सांस्कृतिक प्रोग्राम 14 को

अनन्य सोच, जयपुर। स्व. डॉ. ललित भारतीय  के 64 वें जन्मदिन की स्मृति में एक सांस्कृतिक शाम का आयोजन 14 मार्च को जेकेके में किया जाएगा। इस दौरान रंगकर्मी व निर्देशक तपन भट्ट के निर्देशन में नाटक मिस्टर एल.बी.का दिल का मंचन  होगा। वहीं एक संगीतमयी शाम का आयोजन भी होगा। कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोकप्रिय व सुप्रसिद्ध युवा कलाकार कृष्ण कुमार कुण्डारा को सम्मानित किया जाएगा।