झालाना में शटल क्वीन का वन्य रोमांच, साइना नेहवाल ने देखा लेपर्ड ‘राणा’ का शाही अंदाज

झालाना में शटल क्वीन का वन्य रोमांच, साइना नेहवाल ने देखा लेपर्ड ‘राणा’ का शाही अंदाज

Ananya soch

अनन्य सोच। भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी और शटल क्वीन साइना नेहवाल ने बुधवार को जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व का भ्रमण कर रोमांचक अनुभव लिया. अपनी मां के साथ सफारी पर पहुंचीं साइना के लिए यह पल खास बन गया, जब उन्हें रिजर्व के चर्चित मेल लेपर्ड ‘राणा’ की शानदार साइटिंग देखने को मिली. जंगल के प्राकृतिक माहौल में राणा की सहज चहलकदमी ने सफारी को यादगार बना दिया.

सफारी के दौरान साइना ने लेपर्ड के साथ-साथ अन्य वन्यजीवों और पक्षियों को भी करीब से देखा. उन्होंने झालाना के घने जंगल, शांत वातावरण और समृद्ध जैव विविधता की खुलकर सराहना की. साइना ने कहा कि शहर के बीच स्थित यह लेपर्ड रिजर्व प्रकृति प्रेमियों के लिए अनमोल धरोहर है, जहां आकर मन को सुकून मिलता है.

उन्होंने सुव्यवस्थित सफारी प्रबंधन, प्रशिक्षित स्टाफ और वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों की भी प्रशंसा की. इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे, जिन्होंने साइना को लेपर्ड संरक्षण और सफारी व्यवस्था की जानकारी दी. साइना की यह यात्रा खेल और प्रकृति के सुंदर संगम के साथ वन्यजीव संरक्षण का सशक्त संदेश भी देती नजर आई.