natak thag thage gye: नाटक "ठग ठगे गए" का मंचन 6 जून को

natak thag thage gye: नाटक "ठग ठगे गए" का मंचन 6 जून को

Ananya soch: natak thag thage gye

अनन्य सोच। natak thag thage gye:  रस रंग मंच संस्था द्वारा हास्य नाटक "ठग ठगे गए" का मंचन 6 जून को रवींद्र मंच पर शाम 7 बजे से होगा. मध्य प्रदेश की लोक कथा पर आधारित इस कहानी का लेखन सुशील कुमार सिंह ने किया है व नाट्य रूपांतरण, परिकल्पना और निर्देशन हिमांशु झांकल करेंगे. ढोगी बाबाओं के असली चेहरे को उजागर करता हास्य रस से औतप्रोत ये नाटक तथाकथित बाबाओं की पोल खोलता और अंध विश्वास में फसने वाले आम जन को सतर्क करता नज़र आयेगा. नाटक मे दस से अधिक नवांगतुक कलाकार भाग ले रहें है, जिन्हे 40 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण पूर्व अभ्यास द्वारा तैयार किया गया है.