Junior Summer Camp: जूनियर समर कैंप: 1 जून को ओपन माइक

Junior Summer Camp: जूनियर समर कैंप: 1 जून को ओपन माइक

Ananya soch: Junior Summer Camp

अनन्य सोच। Junior Summer Camp: Jawahar Kala Kendra की ओर से आयोजित समर कैंप में प्रशिक्षण के साथ-साथ बच्चों को परफॉर्म करने का मौका भी मिलेगा. इसके लिए समर कैंप के दौरान जवाहर कला केन्द्र में नौनिहाल के अंतर्गत वीकली प्रोग्राम 'हारमोनी' का आयोजन किया जा रहा है. दूसरी कड़ी में 1 जून को सुबह 9 से 10 बजे तक रंगायन में ओपन माइक सेशन होगा. कैंप की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चे इसमें हिस्सा ले सकेंगे. केन्द्र की अति. महानिदेशक सुश्री प्रियंका जोधावत ने कहा कि हारमोनी की पहली कड़ी में बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. वे मंच पर आए और हुनर के साथ-साथ आत्मविश्वास का भी प्रदर्शन किया. इस बार ओपन माइक में नए प्रतिभागियों को मौका दिया जाएगा. इसी तरह आगे भी परफॉर्मिंग आर्ट को प्रोत्साहित करने के लिए हर सप्ताह आयोजन होंगे.