The tradition of Rajasthani folk music: लंगा और मांगणियार भजनों से जीवंत होगी राजस्थानी लोक संगीत की परंपरा

The tradition of Rajasthani folk music program: रामकृष्ण मिशन मंदिर में शाम 5 बजें से “स्तुति ओड टू म्यूजिकल ट्रेडिशन” कार्यक्रम

Ananya soch: The tradition of Rajasthani folk music

अनन्य सोच। The tradition of Rajasthani folk music program:  डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान (Delphic Council of Rajasthan) के साथ वेस्ट ज़ोन कल्चरल सेंटर एवं रामकृष्ण मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगीत कार्यक्रम “ स्तुति, ओड टू म्यूजिकल ट्रेडिशन” (Stuti Ode to Musical Tradition” program) गुरुवार शाम 5 बजें रामकृष्ण मिशन मंदिर में आयोजित होगाहोगा, जहां प्रदेशभर से ख्यातिप्राप्त संगीत कलाकार और संगीत में रुचि रखनें वाले लोग हिस्सा लेगे. 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान का लोक संगीत, यहाँ की समृद्ध विरासत का हिस्सा है, इस तरह के आयोजन से एक ओर प्रदेश की प्रसिद्ध लोक कला संस्कृति और संगीत जीवंत होगे, वही इससे लंगा और मांगणियार भजनों के सुर फिर एक बार लोगो के दिलों तक पहुँच सकेंगे. 

कार्यक्रम में भुंगर खान ग्रुप द्वारा लंगा और मांगणियार गायन शैली में लोक भजनों और सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, साथ ही आगंतुक पंडित प्रवीण कुमार आर्या द्वारा प्रस्तुत पखावज वादन का भी आनंद ले सकेंगे.