100th birth anniversary of music teacher Pt. Raghunath Talegaonkar: संगीत आचार्य पं. रघुनाथ तलेगांवकर की सौ वीं जयंती पर आयोजित होगा संगीत समरोह
राजस्थान यूनिवर्सिटी के मानविकी सभागार में 11 अक्टूबर को आयोजित रघुनाथांजलि संगीत समारोह में कई नामी कलाकार करेंगे शिरकत
Ananya soch: 100th birth anniversary of music teacher Pt. Raghunath Talegaonkar
अनन्य सोच। 100th birth anniversary of music teacher Pt. Raghunath Talegaonkar: ग्वालियर घराने के संगीत आचार्य पं. रघुनाथ तलेगांवर के जन्म शताब्दी वर्ष के उलक्ष्य में जयपुर में ‘रघुनाथांजलि सुर सुगंध’ संगीत समरोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम संयोजक और शास्त्रीय गायक डॉत्र गिरेन्द्र तलेगांवकर ने बताया कि ये समारोह रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट और संगीत कला केन्द्र के तत्वावधान में 11 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे से राजस्थान यूनिवर्सिटी के मानविकी सभागार में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में पुणे के पं. विजय कोपरकर का गायन होगा. इस अवसर पर संगीत जगत में विशिष्ट योगदान हेतु विजय कोपरकर और संस्कृतिकर्मी शबाना डागर को पंडित रघुनाथ तलेगांवकर जन्म शती सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम साहित्य एवं संगीत समीक्षक मुकेश गर्ग को समर्पित किया जाएगा. समारोह में संगीत प्रेमियों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है.