रवींद्र मंच पर पागल खाने का मंचन
अनन्य सोच, जयपुर। आगाज द अमेजिंग रंग मंच ग्रुप की ओर से पागल खाना कॉमेडी ड्रामे का मंचन रवींद्र मंच पर किया गया। ड्रामे का लेखन निर्देशन फिरोज मिर्जा ने किया। ड्रामे के माध्यम से कलाकारो ने पागल खानो के अच्छे बुरे हाल को दर्शाया। बिल पर बिल बना कर मरीजों के परिजनों से पैसा लेना, साथ ही देश में चल रही आपसी राजनीति, सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते लोगो पर कटाक्ष किया गया। डॉक्टर, मरीजों का पागल खाने में ऐसा हाल कर देते है कि मरीज को पागल खाने से भागने को मजबूर होना पड़ता है । ठीक हो रहे मरीजों को ठीक नही होने दिया जाता। जिससे कई मरीजों की मौत भी हो जाती है ऐसा करना बहुत बड़ा जुर्म हैं। ड्रामे के अंत में सभी मरीज डॉक्टर्स को बेहोश कर के भागने का प्लान करते है, लेकिन भागने में असफल रहते है और फर्जी डॉक्टर्स के रहते मरीजों को आदि से ज्यादा जिंदगी पागल खाने में ही बितानी पड़ती है । इतना सब अन्याय होने के बाद भी प्रशासन अपनी आखें बंद रखता है जागता नही है।
-इन्होंने ड्रामे में किया अभिनय
डॉ.बुलबुल नायक ,मनन आसुदानी , करण सोनी, सीमा किराड़, महेंद्र शर्मा ,खुशबू आसुदानी, जावेद अख्तर, ईमरान कुरैशी, कुनाल नकवाल ,सुदीप गुर्जर , कन्हैया खुशवाहा, सितारा बेगम आदि कलाकारो ने अभिनय किया, रूपसज्जा असलम पठान की और से रही।