"तमसा" चित्र प्रदर्शनी का शुरू

डॉ कृष्णा महावर के 33 चित्रों की प्रदर्शनी

"तमसा" चित्र प्रदर्शनी का शुरू

अनन्य सोच, जयपुर। जवाहर कला केंद्र की सुदर्शन कला दीर्घा में  कृष्णा महावर के चित्रों की एकल प्रदर्शनी शुरू हुई। प्रदर्शनी के क्यूरेटर हेम राणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कृष्णा महावर के पिछले 3 वर्षों के लगभग 33 कैनवास चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शनी के चित्रों में मानवीय चेहरों व मुद्राओं को तेल रंगो द्वारा कलाकार ने अपनी शैली में कैनवस पर उकेरा है । कृष्णा ने  बताया कि तमसा का तात्पर्य गहरी नीली नदी होता है जो गहराई लिए होती है । मेरे चित्रों पर यह शीर्षक सही सही उतरता है क्योंकि उनके चित्रों की मानवीय आकृतियां गहरे नीले, गहरे हरे, गहरे भूरे व गहरे लाल रंगों में सजी असीम छाया प्रकाश लिए कैनवास पर उतरती है और मैटेलिक प्रभाव उत्पन्न करती है प्रदर्शनी 13 जनवरी तक चलेगी।