Chief Minister of Rajasthan: भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के मुख्यमंत्री

Chief Minister of Rajasthan:  दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को बनाया डिप्टी सीएम

 Ananya soch: Chief Minister of Rajasthan

अनन्य सोच। Bhajanlal Sharma: प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए जारी सस्पेंस आखिरकार मंगलवार को खत्म हुआ. तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से कई नामों को लेकर चर्चा चल रही थी. इस बीच भाजपा (BJP) ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की और विधायक दल की बैठक में  सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी. अब भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. 

केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि विधायक दीया कुमारी (diya kumari) व प्रेम चंद बैरवा (Prem Chand Bairava) राजस्थान के उपमुख्यमंत्री होंगे. वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. सीएम नामित होने के बाद भजनलाल शर्मा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ समर्थित शर्मा (56) ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है. वह भरतपुर जिले के रहने वाले हैं.