prime minister narendra modi: पीएम आज संसद में देंगे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब,
Narendra modi speech: मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष के के केंद्र सरकार के khilaf लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी संसद में आज जवाब देंगे. गौरतलब है कि इसकी पुष्टि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने एक दिन पहले की थी.
Avinash parasar
Ananya soch: prime minister narendra modi
अनन्य सोच। defence minister rajnath singh के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) 10 अगस्त को संसद में आएंगे. इस दौरान PM modi विपक्ष के एनडीए सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। गौरतलब है कि 26 जुलाई को मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. पीएम मोदी आज संसद में जवाब देंगे. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर उम्मीद है कि इस दौरान prime minister विपक्ष पर हमलावर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार pm Modi शाम चार बजे सदन में अपनी बात रखेंगे.