राजस्थान के कई जिलों में बरसात

 अनन्य सोच। राजस्थान के कई जिलों में रविवार को बारिश हुई। जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में दोपहर में हुई बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। दिन में ही शाम का एहसास होने लगा। सूत्रों से मिली जानकारी से बेमौसम बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता हैं। प्रदेश के कई इलाकों में सुबह-सुबह धुंध छाया रहा। मौसम विभाग ने जयपुर-दौसा में तेज बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया। अगले दो दिन तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा। अगले दो दिन जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में बादल के साथ बिजली गिरने के साथ आंधी-बारिश हो सकती है। कई जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका है। 

बरसात ने बढ़ाई ठंडक

रविवार की बरसात ने जयपुर सहित कई जगहों पर ठंडक बढ़ा दी हैं। तापमान में गिरावट आने से लोगों के गरम कपड़े देखने को मिल गए हैं। सोमवार को भी जयपुर में बादल छाए हुए हैं।