freshers week 2024: यंगेस्टर्स ने रैंप के साथ डांस और इंटरव्यू राउंड में दिखाया टैलेंट

मिस राजस्थान की विनर्स ने किया मोटिवेट

freshers week 2024: यंगेस्टर्स ने रैंप के साथ डांस और इंटरव्यू राउंड में दिखाया टैलेंट

Ananya soch: freshers week 2024

अनन्य सोच। freshers week 2024: स्टडी के साथ मेरी हॉबी डांस और फैशन में है. इससे मुझे एनर्जी मिलती है और हम स्वयं को कुछ अलग पाते हैं. ये कहना था युवाओं का, जो Nivara College of Design में अपनी प्रतिभा दर्शा रहे थे. वे freshers week 2024 में मिस राजस्थान-2024 हर्षिका, मिस राजस्थान रनरअप तनु और डिंपल से इंटरेक्ट कर रहे थे. mr and miss fresher 2024 के जज के रूप में तीनों ने यंगेस्टर्स को मोटिवेट किया और उनकी प्रतिभा को परखा. नीवारा कॉलेज ऑफ डिजाइन के फैशन डिजाइन के युवाओं ने परिधानों को डिजाइन किया है. नीवारा एकेडमी ऑफ डिजाइन तीन वर्षों से मिस राजस्थान की आधिकारिक डिजाइन कॉलेज पार्टनर भी है. 

रैंप वॉक के साथ डांस में दिखाया टैलेंट

इस मौके पर छात्रों का इंटरव्यू लिया और उनकी प्रतिभा को देखकर मूल्यांकन किया. कार्यक्रम के दौरान Nivara College of Design प्रिंसिपल दीपा भाटी, डायरेक्टर मिस्टर विक्रम सिंह भाटी, डीन इंद्रजीत दास, फैशन विभाग प्रमुख खुशबू भाटी, इंटीरियर विभाग प्रमुख ऋचा सोलंकी, और फैकल्टी सदस्य आयुषी अग्रवाल के साथ सलोनी शर्मा उपस्थित रहे. 
अब सोमवार को हाउस ऑफ पीपल जयपुर में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जहां मिस्टर और मिस फ्रेशर के विजेताओं की घोषणा की जाएगी। इससे पहले यंगेस्टर्स ने डांस, रैंप वॉक और इंटरव्यू राउंड में उत्साह दिखाया.