मिस सेलेस्ट इंडिया ग्रैंड फिनाले में बिखरी खूबसूरती और प्रतिभा

मिस ग्लोब इंडिया – जैस्मिन राणा, प्रथम रनर अप – गौरवान्‍वी शर्मा मिस ओशन इंडिया – हीना ठाकुर, प्रथम रनर अप – इशिता सामोदिया मिस सेलेस्ट इंडिया– अदिति शर्मा, प्रथम रनर अप – पलक खीचड़, द्वितीय रनर अप – रवीना सैन् मिस ओरिएंट टूरिज्म इंडिया– ऑरा विरमानी

मिस सेलेस्ट इंडिया ग्रैंड फिनाले में बिखरी खूबसूरती और प्रतिभा

Ananya soch: Miss Celeste India Grand Finale

 फ्यूजन ग्रुप द्वारा ग्रासफिल्ड वैली, जयपुर में आयोजित Miss Celeste India का ग्रैंड फिनाले ग्लैमर और आकर्षण से सराबोर रहा. जगमगाती रोशनी, प्राकृतिक नज़ारे और रैंप पर आत्मविश्वास से भरी प्रतिभागियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

प्रतियोगिता में देशभर से आई प्रतिभागियों ने तीन चरणों – ओपनिंग एक्ट, स्विमसूट राउंड और टॉप-10 प्रश्नोत्तर राउंड में अपना कौशल दिखाया. अंत में विजेताओं की घोषणा हुई. 

विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

Miss Globe India – Jasmine Rana, 1st Runner Up – Gauravnavi Sharma
Miss Ocean India – Heena Thakur, 1st Runner Up – Ishita Samodiya
Miss Celeste India – Aditi Sharma, 1st Runner Up – Palak Khichad, 2nd Runner Up – Raveena Sain
Miss Orient Tourism India – Aura Virmani

जूरी में सौम्या सी.एम. (Miss Globe India 2024), लॉरा हडसन (Miss Ocean world 2023), अलिसा मिस्कोवस्का (Miss Ocean world 2024), राहुल तनेजा, सीपी राठौड़, एकता जैन और अंगुल जरिपोवा शामिल रहे 

फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस बार आठ ख़िताब प्रदान किए गए हैं और विजेता अंतरराष्ट्रीय पेजेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. रविवार को इसी मंच पर मिस ओशन वर्ल्ड 2025.का आयोजन होगा, जिसमें 20 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी.