Elite Miss Rajasthan 2025: देबोस्मिता के सिर सजा एलिट मिस राजस्थान–2025 का ताज आत्मविश्वास मेहनत और व्यक्तित्व की शानदार जीत
Ananya soch: Elite Miss Rajasthan 2025
अनन्य सोच। Debosmita crowned Elite Miss Rajasthan 2025: राजस्थान के फैशन और ग्लैमर जगत में एक यादगार अध्याय जुड़ा जब एलिट मिस राजस्थान 2025 सीजन–12 के ग्रैंड फिनाले में देबोस्मिता ने विजेता का खिताब अपने नाम किया.
मानसरोवर स्थित अनंत महल में आयोजित इस भव्य आयोजन में राजस्थान के विभिन्न शहरों और छोटे कस्बों से आई 30 प्रतिभाशाली मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया.
विजेता देबोस्मिता की प्रेरणादायक सफलता
देबोस्मिता की जीत केवल एक क्राउन तक सीमित नहीं रही बल्कि यह चार महीनों की कड़ी ट्रेनिंग अनुशासन और निरंतर मेहनत का परिणाम बनी.
रैंप वॉक के दौरान उनकी ग्रेस आत्मविश्वास से भरी बॉडी लैंग्वेज और संतुलित प्रस्तुति ने उन्हें शुरू से ही मजबूत दावेदार बना दिया.
सवाल जवाब राउंड में उनकी स्पष्ट सोच और बेझिझक अभिव्यक्ति ने जजों को खासा प्रभावित किया.
हर राउंड में देबोस्मिता ने यह साबित किया कि वह न सिर्फ एक बेहतरीन मॉडल हैं बल्कि एक सशक्त और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी रखती हैं
जजों ने माना कि देबोस्मिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय मंच पर करने की पूरी क्षमता दिखाई दी.
उनकी जीत ने प्रदेश की हजारों युवा लड़कियों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी.
फर्स्ट रनरअप और छोटे शहरों की बड़ी उड़ान
लक्ष्मी विजय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया.
उनकी निरंतरता और संतुलित परफॉर्मेंस ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया
चूरू जिले के गोगासर से आई पारुल जेदू सेकंड रनरअप रहीं.
इन प्रतिभागियों की सफलता ने यह संदेश दिया कि छोटे कस्बों से निकलकर भी बड़े मंच पर पहचान बनाई जा सकती है.
टॉप–6 का चयन
विनर देबोस्मिता
फर्स्ट रनरअप लक्ष्मी विजय
सेकंड रनरअप पारुल जेदू
थर्ड रनरअप युविका गहलोत
फोर्थ रनरअप इस्मत कौर भसीन
फिफ्थ रनरअप ज्योति सोनी
भव्य ग्रैंड फिनाले और राउंड्स
ग्रैंड फिनाले की शुरुआत आकर्षक ओपनिंग एक्ट से हुई.
इसके बाद कई राउंड आयोजित किए गए.
डिजाइनर रैंप वॉक दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा.
प्रतिभागियों ने विभिन्न डिजाइनरों के लेटेस्ट कलेक्शन पहनकर आत्मविश्वास के साथ रैंप पर वॉक की.
जजों के सवालों के सटीक जवाबों ने मुकाबले को और रोमांचक बना दिया.
आयोजकों की प्रतिक्रिया
फाउंडर डायरेक्टर गौरव गौड़ ने कहा कि किसी एक को विजेता चुनना बेहद कठिन होता है.
कई प्रतिभागियों में विजेता बनने की पूरी क्षमता होती है.
देबोस्मिता का चयन उनकी निरंतर उत्कृष्टता और संतुलित व्यक्तित्व के आधार पर किया गया.
हमारा उद्देश्य हर प्रतिभा को समान मंच और अवसर देना है.
विशेष पुरस्कार
मोनिका चौधरी को स्कूटी पुरस्कार
पूजा गौर को स्कूटी पुरस्कार
संतोष सिन्हा को स्कूटी पुरस्कार
शगुन भारद्वाज को स्पेशल टैलेंट अवॉर्ड
अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
चेरी ब्रांड से विकास और ममता
डिजाइनर ब्रांड वायन से राधिका अग्रवाल एवं तनिष्का अग्रवाल
ग्रैंड फिनाले डिजाइनर हिना बलानी
शो पावर्ड बाय स्टूडियो रियलिटी से सुमित शर्मा
अलंकार रिसोर्ट के डायरेक्टर मनोज मलानी
जेडी माहेश्वरी
जज पैनल
सीनियर मेंटोर आकांक्षा भल्ला
तनु चौधरी
पीहू चौधरी
शीना पराशर
फिरदौस
मिताली
मुस्कान मिश्री
हुलसिता
निशा चौहान
उदयपुर के शो डायरेक्टर अजय नायर
डिजाइनर गाउन ने बढ़ाई शो की भव्यता
ग्रैंड फिनाले में सभी 30 प्रतियोगियों ने डिजाइनर हिना बलानी द्वारा डिजाइन किए गए विशेष गाउन पहनकर रैंप पर वॉक की.
इसने पूरे आयोजन को और भी भव्य और यादगार बना दिया.
एलिट मिस राजस्थान–2025 का यह मंच देबोस्मिता की ऐतिहासिक जीत के साथ प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं को नई पहचान और नई दिशा देने वाला साबित हुआ.