मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरे विरासत के रंग

मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरे विरासत के रंग

Ananya soch

अनन्य सोच। राजस्थानी कला को दिखाती मॉडल्स जैसे ही रैंप पर राजस्थान की विरासत को शोकेस करने उतरी, पूरा माहौल प्रदेश की विरासत और विकास जुगलबंदी में खोया नजर आया. मौका था एसएसवी फाउंडेशन एवम पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से जवाहर कला केंद्र मे इंटरनेशनल फैशन टूर के राजस्थान एडिशन मे "विरासत भी और विकास भी " थीम पर आयोजित फैशन शो का। फैशन शो में पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के फैशन एवम डिजाइन स्टूडेंट्स ने मॉडल्स के साथ कदमताल करते हुए.

थीम बेस्ड डिजाइन के पॉपुलर प्रोडक्ट्स के फैशन रनवे पर राजस्थान की पारंपरिक कला के साथ समृद्ध होती विरासत को मंच पर जीवंत कर दिखाया.

ईएफ़ फाउंडेशन के अमरीश सिंह ने बताया कि राजस्थानी कला को प्रमोट करती हेरिटेज आर्ट एंड क्राफ्ट, खादी, पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग, टाई एंड डाई समेत विभिन्न कलाओं को मिस इंडिया ग्लैम सौम्या गुप्ता, पूनम गिडवानी व अन्य मॉडल्स ने शोकेस किया। इस फैशन रनवे मे देश के विभिन्न इलाकों की कई मॉडल्स ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, आरएएस ऑफिसर पंकज ओझा, पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार, मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश, अभिमन्यु शर्मा, नितिन , करन बिज़, समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की.