Ellen College of Design organises: एलन कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन में फ्रेशर्स फेयरवेल 2024 पार्टी आयोजित
Education desk Ellen College of Design organises Freshers Farewell 2024 Party: सौम्या अग्रवाल को मिस फेयरवेल व आयुष माहेश्वरी को मिस्टर फेयरवेल देकर सम्मानित किया गया
Ananya soch: Ellen College of Design organises
अनन्य सोच। Freshers Farewell 2024 Party: Ellen College of Design में Freshers Farewell 2024 Party का आयोजन किया गया. हर वर्ष की भांति यह पार्टी एलन में इस सेशन में आने वाले बच्चो के स्वागत के लिए व इस सेशन में जो बच्चे अपनी डिग्री पूरी करके निकल रहे है. उनको फेयरवेल देने के लिए आयोजित की जाती है. पार्टी की शुरुवात फ्रेशर स्टूडेंट्स की वॉक से हुई. जिस में इस वर्ष एडमिशन लेने वाले लड़के-लड़कियों ने मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर टाइटल के लिए शानदार वॉक की. मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर टाइटल नॉमिनेटेड बच्चों की वॉक, टैलेंट राउंड आदि के आधार पर दिया जाता है. साथ ही ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को फेयरवेल देने के लिए भी विशेष आयोजन होता है. फेयरवेल सेरेमनी में बच्चों की उनकी पिछले सालो की मेहनत, क्लास में उपस्थिति , कॉलेज की एक्टिविटीज आदि के आधार पर मिस फेयरवेल , मिस्टर फेयरवेल , प्राउड एलेनाइट , गोल्ड ऑफ़ एलन आदि टैग दिए जाते है.
फ्रेशर्स पार्टी में पार्टिसिपेंट्स को जज करने के लिए डिज़ाइनर राहुल सैनी व असरुमो ब्रांड की फाउंडर रूपल सैनी , एलन स्टूडेंट कौंसिल की पैट्रन ईशा शर्मा व प्रीती राखियानी मौजूद रहे. टैलेंट के आधार पर लक्ष्या शर्मा ने मिस फ्रेशर टाइटल व आकाश ने मिस्टर फ्रेशर टाइटल अपने नाम किया. इस कड़ी में ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को उनकी शैक्षिणिक उपलब्धियो के आधार पर सम्मानित किया गया, जिसमें सौम्या अग्रवाल को मिस फेयरवेल व आयुष माहेश्वरी को मिस्टर फेयरवेल देकर सम्मानित किया गया. डायरेक्टर राम यादव ने नए आये बच्चो को कॉलेज के बारे में बताया और उनका स्वागत किया. साथ ही एलन से पास होकर जाने वाले बच्चो को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनएं दी.