Geet Kosh: राजस्थानी सिनेमा व गीतों का अनमोल उपहार है गीत कोश

Geet Kosh: राजस्थानी सिनेमा व गीतों का अनमोल उपहार है गीत कोश

Ananya soch: Coffee Table Book Rajasthani Cinema Song Repository
जयपुर , 30 दिसंबर । लेखक पत्रकार व सिने इतिहासकार एम डी सोनी की राजस्थानी सिनेमा व गीतों पर शोधपरक कॉफी टेबल बुक “ राजस्थानी सिनेमा गीत कोष” (Coffee Table Book Rajasthani Cinema Song Repository) का राधाकृष्णन पुस्तकालय में लोकार्पण हुआ. इस अवसर पर वरिष्ठ फ़िल्म निर्देशक मोहन सिंह कविया ने कहा कि यह गीत कोष राजस्थानी सिनेमा में मील का पत्थर साबित होगा. इसमें सम्मिलित जानकारियाँ व शोध लेखक की पाँच दशक की मेहनत का परिणाम है. कोई जुनूनी व्यक्ति ही ऐसा दुर्लभ काम सार्थक कर सकता है. राजस्थानी लोक संगीत के प्रवर्तक के सी मालू ने कहा कि यह गीत कोश लेखक के सिनेमा के प्रति समर्पण का साक्षात प्रमाण है. सोनी जी अपने शोध में प्रामाणिकता के लिये जाने जाते हैं. उन्हें पत्रकारिता व लेखन का परफ़ेक्शनिष्ट कहा जाता है. वरिष्ठ फ़िल्मकार प्रवीण कुमार ने इस गीत कोश को राजस्थानी सिनेमा का अनमोल उपहार बताया. राजस्थानी सिनेमा से जुड़े अशोक चौधरी, राज जांगिड, विपिन तिवारी, नंदू जालानी आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजस्थानी फ़िल्मों से जुड़े लेखक, निर्माता, निर्देशक, कलाकार उपस्थित हुए जिनमें सुरेश मुद्गल, नंदू मिस्त्री, प्रदीप मारू, निशांत भारद्वाज, हनु रोज़, सोमेन्द्र हर्ष , सुरुचि शर्मा, अशोक मीना आदि शामिल हैं.