आरआरडीसी के नाम से सोशल मीडिया पर भर्तियों के फर्जी विज्ञापन के झांसे में न आएं बेरोजगार युवा

आरआरडीसी के नाम से सोशल मीडिया पर भर्तियों के फर्जी विज्ञापन के झांसे में न आएं बेरोजगार युवा

Ananya soch: RRDC's fake advertisements of recruitments on social media news

अनन्य सोच। latest news of Rajasthan Rural Development Corporation:  Rajasthan Rural Development Corporation (RRDC)के नाम से विभिन्न पदों पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया साइटों पर चल रहा है. विज्ञापन में RRDCVacancy - 2025 के नाम से बड़ी संख्या में रूरल डवलपमेन्ट ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की विज्ञप्ति निकाली गई है. (RRDC full form) advertisements में फर्जी तरीके से राज्य सरकार का लोगो लगा हुआ है तथा शासन सचिवालय का पता दिया गया है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में उप शासन सचिव प्रशासन धारा सिंह मीना ने बताया कि भर्ती विज्ञप्ति में RRDC के नाम से फर्जी वेबसाइट https://rajasthanrdc-gov.online तथा फर्जी ई-मेल rrdcgov@gmail.com दिया गया है. उन्होंने अपील की है कि यह एक फेक विज्ञप्ति है, युवा इसके झांसे में न आएं.