मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में कैलीग्राफी पर कार्यशाला का आयोजन

कैलीग्राफी की आकृतियों से प्रदर्शित की रामायण

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में कैलीग्राफी पर कार्यशाला का आयोजन

अनन्य सोच, जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के फाइन आर्ट विभाग की ओर से कैलीग्राफी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बतौर प्रशिक्षक हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कैलीग्राफर पी. परमेश्वर राजू ने विद्यार्थियों को कैलीग्राफी और टाइपोग्राफी कला की तकनीकें बताईं। उन्होंने कैलीग्राफी की आकृतियों से रामायण की कहानी का चित्रों के माध्यम से वर्णन किया। इसमें 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनंत कुमार ओजारकर ने बताया कि कार्यशाला में प्रशिक्षक पी. राजू ने कैलीग्राफी की भारतीय शैलियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कैसे कैलीग्राफी का उपयोग आर्ट के विभिन्न स्वरूपों जैसे कि वास्तुकला, इंटीरियर डिजाइन, विज्ञापन, फैशन डिजाइन और टैक्सटाइल में किया जाता है। इन कला स्वरूपों के अलावा उन्होंने एक नई कला शैली के बारे में बताया जिसमें कैलीग्राफी पेन से बनी आकृतियों के माध्यम से कहानी को समझाया जा सकता है। कार्यशाला में उन्होंने कैलीग्राफी पेन की आकृतियों से रामायण की कहानियों को प्रदर्शित किया, जो एक अनूठी कला है। कार्यक्रम में फैकल्टी आफ डिजाइन की डीन प्रो. मधुरा यादव, डायरेक्टर डॉ. संपत कुमार, कार्यशाला संयोजक शिवांशी भूषण और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।