किड्स टैलेंट फर्स्ट एंड अवॉर्ड्स का पोस्टर लॉन्च
6 शहरों में होंगे किड्स टैलेंट फेस्ट के आयोजन । बच्चे शोकेस कर पाएंगे अपना टैलेंट मिलेगा बड़ा प्लेटफार्म
अनन्य सोच,जयपुर। फ्यूजन ग्रुप व नेट स्कोप एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किड्स टैलेंट फेस्ट की पोस्टर लांच सेरेमनी जयपुर स्थित टाउन कॉफी में आयोजित हुई. इस पोस्टर लॉन्च सेरेमनी में मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया मिताली कौर ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ पोस्टर लॉन्च किया.इस अवसर पर ओम प्रकाश मीणा,महेंद्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे. महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि किड्स टैलेंट फेस्ट का आयोजन राजस्थान में पहली बार किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान के 6 शहरों में फेस्ट के आयोजन किए जाएंगे.साथ ही राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली लंबित प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए एजुकेशन अवॉर्ड्स का आयोजन भी किया जाएगा. किड्स टैलेंट फेस्ट में बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन करने के साथ-साथ लजीज व्यंजन व एजुकेशन में खेलते खेलते किस तरीके से पढ़ाई के महत्व को भी समझ पाएंगे. आयोजकों ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, गंगानगर मे किड्स टैलेंट फेस्ट का आयोजन किया जाए.