'The Mughal' fashion show: 'द मॉगल’ फैशन शो में दिखे परशियन बुरखे, जामा और घाघरे के कई रूप
'The Mughal' fashion show: युवा फैशन डिजाईनर ईशा गर्ग ने शो केस किया कपड़ों का परशियन और इंडियन फ्यूजन
Ananya soch: 'The Mughal' fashion show
अनन्य सोच, जयपुर। 'The Mughal' fashion show: राजस्थान इंटरनेशनल सैंटर में रविवार को आयोजित ‘द मॉगल’ फैशन शो में छाई परशियन और इंडियन स्टाइल के कपड़ों की बहार ने वहां मौजूद फैशन पसंद लोगों का दिल जीत लिया. इस फैशन शो में युवा फैशन डिजाईनर ईशा गर्ग ने खुद के हाल ही में डिजाईन किए कलेक्शन का प्रदर्शन किया. शो के लिए ईशा ने इंडियन और पर्शियन शैली का खास फ्यूजन तैयार किया था.
शो के सारे राउंड्स की कोरियाग्राफी मिस्र के पारंपरिक संगीत और भारतीय शास्त्रीय संगीत की दिलकश मैलॉडीज़ को मिलाकर तैयार किए गए संगीत पर आधारित थी.
संगीत में बज रही वॉयलिन और परशियन फोक इंस्ट्रूमेंट रबाब की अवाज़ ने माहौल में एक अजीब सा रोमांच जगा दिया.
इन परिधानों की डिजाईनिंग रही खास
कई चक्रों में चलेे फैशन शो में रैंप पर कैटवॉक करने केे लिए फैशन फैकल्टी में अपना कैरियर बना रहे युवक-युवतियां थे.
इस दौरान इन मॉडल्स ने ईशा के डिजाइन किए बुरखे, परशियन जामा और घाघरे के साथ इंडियन स्टाइल के कलीदार कुर्ते को भी शो केस किया.
कई मॉडल्स ने सिर पर मुगल शैली के छोटे छोटे क्राउन भी लगा रखे थे. फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट प्रियंवदा शो स्टार्टर रहीं जबकि मॉडल और कोरियोग्राफर नंदिनी बिष्ट ‘शो स्टॉपर’ रहीं.