miss rajasthan's talent round: मॉडल्स के लिए मेडिटेशन क्लास और सब टाइटल्स

miss rajasthan's talent round: मॉडल्स के लिए मेडिटेशन क्लास और सब टाइटल्स

Ananya soch: beauty present miss rajasthan

अनन्य सोच। miss rajasthan's talent round: मॉडल्स ने पहले मेडिटेशन क्लास ली और फिर टैलेंट दर्शाया।. साथ ही उनको फूड टेबल एटिकेट्स बताए गए और ग्रूम किया. मौका था ब्यूटी प्रेजेंट मिस राजस्थान के प्री-फिनाले का, जिसमें वर्कशॉप व सबटाइटल्स से सुबह की शुरुआत में मन्त्रज्ञ निर्मला सेवानी की मेडिटेशन क्लास से हुई. सेवानी ने कहा, कि किसी भी परिस्थिति में गर्ल्स को शांत रहने की आवश्यकता है। अपने आप को मेडिट करने से बड़ी से बड़ी ऊंचाई हांसिल की जा सकती है. 

दूसरी ओर वी सरोवर पोर्टिको जीएम यतेंद्र नेगी ने मिस राजस्थान के मेंटर के रूप में क्लास ली और गर्ल्स को फूड एटिकेट्स के बारे में बताया. 

28 सबटाइटल में हुए अलग-अलग कॉन्टेस्ट:

प्री-फिनाले में टैलेंट राउंड में गगन मिश्रा, सुरेश पुरोहित, यतेंद्र नेगी जूरी पेनल में मौजूद रहे। साथ ही 28 सबटाइटल में अलग-अलग कॉन्टेस्ट हुए। जूरी ने भी टॉप 28 मॉडल्स को कई लेसन सिखाए और कैंडिडेट्स ने उनसे सवाल-जवाब करते हुए स्वयं की पर्सनेलिटी डवलप की। 3 घंटे चले प्रोग्राम में कई रोचक जानकारी मॉडल्स ने साझा की, जिसमें उन्होंने जूरी के सामने अपनी जर्नी भी बताई.