Mrs rajasthan: मेडिटेशन गुरु निर्मला सेवानी ने मेडिटेशन के जरिए फाइनलिस्ट को दिए सक्सेस मंत्र

Ananya soch: Mrs rajasthan
अनन्य सोच। Mrs rajasthan finale week: फ्यूज़न ग्रुप की ओर से व ग्रैंड सफारी के सहयोग से आयोजित राजस्थान के प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान 2023 की चल रही सात दिवसीय ग्रूमिंग के दौरान मेडिटेशन गुरु निर्मला सेवानी का मेडिटेशन सेशन रखा गया. Mrs rajasthan Session में निर्मला सेवानी ने टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स को मेडिटेट रहने, डिप्रेशन को दूर करने, रिलैक्सेशन सहित अन्य उपयोगी टिप्स दिए. आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस एक्टिविटी में सभी टॉप फाइनलिस्ट को मेडिटेशन प्रक्रिया से रूबरू कराया गया. इस ब्यूटी पेजेंट का फिनाले 9 सितंबर को आयोजित होगा, जिसमें फैशन जगत की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी व फेमस डिज़ाइनर किया की कीर्तिका का कलेक्शन शोकेस होगा.
मिसेज राजस्थान 2023 की टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स के लिए हुआ मेडिटेशन व वैलनेस सेशन का आयोजन
Grooming session of Mrs rajasthan's top finalists models