मिस उर्वशी 2023 की विनर व रनरअप्स ने किया मीडिया इंटरेक्शन

पेजेन्ट से जुड़े अनुभव व जानकारियां की साझा

मिस उर्वशी 2023 की विनर व रनरअप्स ने किया मीडिया इंटरेक्शन

अनन्य सोच,  जयपुर। चित्रकूट नगर स्थित होटल दी ट्रेड इंटरनेशनल में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेन्ट मिस उर्वशी 2023 की विनर व रनरअप्स का मीडिया इंटरेक्शन सेशन हुआ, जिसमें उन्होंने इस पेजेन्ट से जुड़े अपने अनुभवों व जर्नी की बात साझा की.

-लड़कियां मल्टी टास्किंग के लिए ही बनी हैं

इस पेजेन्ट कि विनर अलीगढ़ उत्तरप्रदेश की रहने वाली इब्रा शुभन ने बताया कि उनको इस पेजेन्ट के बारे में उनकी बड़ी बहन ने बताया था. इब्रा दिल्ली में रहकर इंजीनियर सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं. इब्रा अपना रोल मॉडल प्रियंका चोपड़ा को मानती हैं. इब्रा का मानना है कि लड़कियां मल्टी टास्किंग के लिए ही बनी हैं, इसलिए उनको कभी भी कुछ भी करने से रोकना नहीं चाहिए.

पेजेन्ट की फर्स्ट रनरअप गुरदासपुर पंजाब अनमोल दीप ने बताया कि वह इस साल अप्रैल में मिस पठानकोट भी रह चुकी हैं. जयपुर पहली बार आई हूं और आने से पहले काफी घबरा भी रहीं थी लेकिन अब रनर अप बनने के बाद घर पर जश्न का माहौल है और मेरे घर पहुंचते ही ढोल पर भंगड़ा करने की तैयारी है.

पेजेन्ट की सेकेंड रनरअप हर्षिता माहेश्वरी ने बताया कि इस साल मिस राजस्थान का ऑडिशन दिया था लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाई थी. यह मेरा पहला फुल टाइम पेजेन्ट है. अभी इन दिनों होटल मैनेजमेंट की तैयारी कर रही हूं. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को अपना रोल मॉडल मानती हूं. आगे जाकर मॉडलिंग के साथ साथ एक्टिंग भी करना चाहती हूं. इस पेजेन्ट से जितना सोचा था उससे ज्यादा सीख के जा रही हूं.