चौथी हिंद इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अर्विक ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Ananya soch: Arvik won bronze medal in the 4th Ind India Open Taekwondo Championship
अनन्य सोच। कालवाड़ रोड स्थित स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित चौथी हिंद इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 6 साल के अर्विक बैराठी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अंडर 18 kg सब जूनियर वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता. गौरतलब है कि अर्विक पेशे से मॉडल और एक्टर है, जो की कई बड़े छोटे एड शूट के साथ दो फिल्म में भी लीड एक्टर का किरदार निभा चुका है.