नीरज उधवानी का तैल चित्र भेंट

Ananya soch:
अनन्य सोच। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी की मां ज्योति उधवानी व अन्य परिजनों को चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने नीरज का तैल चित्र (पोर्ट्रेट) भेंट किया तो मां व अन्य परिजनों की आंखों से आंसू बह निकले मां तो भावविह्ल हो गई. नीरज के जगतपुरा स्थित घर पहुंचे चित्रकार गुप्ता ने परिवार से बातचीत की व कुशलक्षेम पूछी इस मौके पर अविनाश लड्ढा, गौरव गट्टानी, कवि रोहित कृष्णनंदन, पर्यावरण विद् राजकुमार चौहान, विजय पौटर सहित अन्य लोग मौजूद थे. चित्रकार गुप्ता पिछले 26 वर्षों निरन्तर शहीदों के तैल चित्र बनाकर उनके परिजनों को भेंट करते आये हैं. गुप्ता ने कहा पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है और पाकिस्तान को जल्दी ही मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.