Elite Miss Rajasthan: पीहू चौधरी के सिर सजा एलीट मिस राजस्थान का ताज

Elite Miss Rajasthan: पीहू चौधरी के सिर सजा एलीट मिस राजस्थान का ताज कृत्रवि राठौड़ रही फर्स्ट रनरअप तो मिताली कुमावत ने जीता सैकंड रनरअप का क्राउन, समस्कारा रिसोर्ट में आयोजित किया गया फिनाले, टॉप तीन का दी गई स्कूटी.

Elite Miss Rajasthan: पीहू चौधरी के सिर सजा एलीट मिस राजस्थान का ताज

Ananya soch: Elite Miss Rajasthan

अनन्य सोच, जयपुर। Elite Miss Rajasthan: रंग-बिरंगी रोशनी के बीच भी आंखों की चमक भारी पड़ रही थी. सुबह जब उठे तो शाम की चिंता और खुशी दिन भर सवाल बनकर मन में रही, कि ताज मिलेगा या नहीं? दिन गुजरा और वह शाम आ गई, जिसका सभी को वर्षों से इंतजार था। सबने बेस्ट दिया और ताज पीहू चौधरी के सिर सजा तो आंखों से खुशी बह निकली. वहीं जिनको क्राउन नहीं मिल पाया उनकी आंखें भी नम दिखाई दीं। हार-जीत और फैशन का ये नजारा था राजस्थान के प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान-2023 सीजन-10 के फिनाले का, जो अजमेर रोड स्थित समस्कारा रिसोर्ट में आयोजित किया गया. इस दौरान टॉप 26 फाइनलिस्ट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और अंत में जूरी ने पीहू चौधरी को विनर, कृत्रवि राठौड़ को फर्स्ट रनरअप और  मिताली कुमावत को सैकंड रनरअप घोषित किया. 
पेजेंट डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया, कि फाइनल के चीफ गेस्ट डॉ. जगदीश चंद्रा थे तो पेट्रोन जेडी माहेश्वरी ने फाइनलिस्ट का उत्साह बढ़ाया। टॉप तीन विनर्स को इलेक्ट्रिक एटलस स्कूटी प्राइज के रूप में दी गई.

कई राउंड में मिली विजेता:
फाइनल की शाम ओपन एयर में आयोजित की गई, जिसमें कई राउंड का आयोजन किया गया. इसमें 26 फाइनलिस्ट ने जूरी के सवालों के जवाब दिए. साथ ही वेस्टर्न, इंडो-वेस्टर्न, ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनकर अपने टैलेंट को दर्शाया. उन्होंने हर क्षेत्र में स्वयं को साबित किया और विनर बनने की कोशिश की. 
गौड़ ने बताया, इससे पहले सभी फाइनलिस्ट को 7 दिन की ग्रूमिंग दी गई थी, जिसमें इनको रैंप वॉक, जूरी के सवालों के जवाब देने का तरीका, कॉन्फिडेंस डवलपमेंट, स्पीच स्किल आदि सीखाए गए. इसके बाद हुए फिनाले में सभी ने आत्मविश्वास के साथ परफॉर्म करते हुए राउंड क्लीयर किए