Bridal and Jewelery Show 'Shaadiyan': शादियां में दिखी राजस्थानी कल्चर, फैशन और धरोहर की छठा

@Bridal and Jewelery Show 'Shaadiyan':राजपूती पोषक, साड़ियां, लहंगों में दुल्हन सी सजी मॉडल्स ने रैंप पर राजस्थानी कला और संस्कृति का खूबसूरत प्रदर्शन किया। कुछ ऐसा ही अनोखा नजारा था राजस्थान टूरिज्म, आर्ट लिटरेचर कल्चर डिपार्टमेंट, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, जल जीवन मिशन, पीएचईडी, जयपुर नगर निगम हेरिटेज और स्वच्छ भारत मिशन के सहयोग से आयोजित हुए ब्राइडल और ज्वेलरी शो 'शादियां' का।

Bridal and Jewelery Show 'Shaadiyan': शादियां में दिखी राजस्थानी कल्चर, फैशन और धरोहर की छठा

Ananya soch: Bridal and Jewelery Show 'Shaadiyan'

अनन्य सोच, जयपुर। Shaadiyan fashion show

: शनिवार देर रात तक हुए ब्राइडल और ज्वेलरी शो 'शादियां' में मॉडल्स राजस्थानी कल्चर, फैशन और धरोहर को प्रमोट करते हुई नज़र आई. होटल क्लार्क्स आमेर में हुए इस शो में शहर के कई मंत्रीगण और गणमान्यों के समक्ष विशिष्ट अतिथि के तौर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और शादियां से संचित माथुर ने शो का उद्घाटन किया. साथ ही विशिष्ट अतिथियों में कार्यक्रम में अजमेर से विधायक अनीता भदेल, आईएएस राजेंद्र सिंह शेखावत, संचिता बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचईडी सतीश जैन, जेजीईपीसी के पूर्व अध्यक्ष राजीव जैन भी उपस्थित रहे.

राजस्थानी कल्चर, फैशन और धरोहर को प्रमोट करने के उदेश्य से आयोजित हुए इस शो के दौरान पांच फैशन राउंड्स में ज्वेलरी और फैशन डिज़ाइनर्स ने अपने कलेक्शन को शोकेस किया. जिसमें शो की ग्रैंड ओपनिंग जश्न बाय हर्षिका राणावत और अनुराधा राठौड़ के डिज़ाइनर परिधान रहें साथ ही पीएसजे ज्वैलर्स के ब्राइडल ज्वैलरी खास रही. जिसमें वे प्राचीन वस्त्रों पर सजी कारीगिरी को नए ट्विस्ट के साथ शोकेस करती दिखी. इसमें वह चांदी और सोने के 120 साल पहले बने वस्त्रों के डिज़ाइन को शोकेस किया. 47 मीटर का प्योर चांदी के काम का लहंगा, प्योर चांदी के लफ़्ज़े की पोशाक के अलावा चांदी एवं 24 कैरट सोने का पानी चढ़ी राजपूती पोशाकें और शिफॉन की साड़ियों के कलेक्शन को रैंप पर प्रदर्शित किया. इसके बाद दिल्ली से आए डिज़ाइनर शाहिद अफरीदी ने प्री वेडिंग मेन्स वियर और पार्टी वियर डिज़ाइन्स डिस्प्ले की.

शो के तीसरे सीक्वेंस में सत्यम साड़ीज की डिज़ाइनर साड़ियां में नए और यंग ब्राइड्स के लिए हैवी साड़ियों का कलेक्शन शोकेस किया. इसी के साथ सोने और मीना के ब्राइडल ज्वेलरी को हाउस ऑफ़ राजपुताना से कुलभूषण सहतानी ने शोकेस किया.

शो का मुख्य आकर्षण ग्रैंड क्लोजिंग रही जहां डिज़ाइनर प्रिया जैन और अग्रवाल एंड कंपनी से नारायण और विपुल अग्रवाल ने की जिसमें मॉडल्स ने ज्वैलर्स के ओपन पोल्की, डायमंड और ट्रेडिशनल जड़ाउ के हैवी गहनों से डिज़ाइनर गारमेंट्स की शान बधाई. जहां एक्ट्रेस और सुपरमॉडल दीप्ति गुजराल कुंदन, मीणा और जड़ाऊ के हैवी ब्राइडल ज्वेलरी में सजी दिखी. इस दौरान लुक्स ने मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ नई ब्राइड्स के लिए 2023-2024 के नए मेकअप और हेयर ट्रेंड्स भी प्रस्तुत किए. शो का डायरेक्शन कपिल गौहरी द्वारा किया गया.

- शोस्टॉपर सुपरमॉडल और एक्ट्रेस दीप्ति गुजराल दिखी परंपरागत परिधानों में 

रजवाड़ों से प्रेरित शुद्ध सोने और चांदी के तारों से तैयार की गई 120 साल पुरानी पोशाकों में दिखी मॉडल्स