राजस्थान के फैशन उत्सव का आगाज़, दूसरे दिन रहा सितारों का जलसा

टीना दत्ता और मुग्धा गोडसे ने फैशन और ग्लैमर से किया सभी को आकर्षित सितारों के बीच फैशन और ग्लैमर का दिखा तिल्सिम

राजस्थान के फैशन उत्सव का आगाज़, दूसरे दिन रहा सितारों का जलसा

अनन्य सोच, जयपुर। खूबसूरत परिधानों में सजी मॉडल्स ने रैंप पर ग्लैमर और फैशन का तिल्सिम पेश किया। कुछ ऐसा ही नजारा था तीन दिवसीय जयपुर कॉट्योर शो के दूसरे दिन के आरम्भ का। अजमेर हाईवे स्थित द पैलेस में आयोजित हो रहे राजस्थान के इस फैशन उत्सव में सेलिब्रिटीज के साथ शहर के चर्चित चेहरों ने शिरकत की।

शो के दूसरे दिन शहर भर के जाने-माने फैशन डिज़ाइनर्स ने अपने कलेक्शन को शोकेस किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सीएमडी फर्स्ट इंडिया जगदीश चंद्र ने शिरकत की।

साथ ही शो के फाउंडर गौरव गौड़, डायरेक्टर्स अजित सोनी, पीएन ढूढी, अंकुर जैन, रोनी शर्मा, नकुल विजय के साथ शो पेट्रोन जेडी माहेश्वरी उपस्थित रहे। शो के दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला जिसमें बिग बॉस फेम टीना दत्ता, पूर्व मिस्टर इंडिया आकाश चौधरी, एक्टर और सिंगर लिज़ा मलिक, बेल बॉटम फिल्म फेम टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे, बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे, द एक्सपोज़ फिल्म फेम एक्ट्रेस ज़ोया अफ़रोज़ ने शो में चार चांद लगाए।

- ब्राइड्समेड ट्रेंड को मॉडल्स ने मंच पर किया शोकेस 

शो की शुरुआत डिज़ाइनर अनूप चौधरी द्वारा की गई जहां उन्होंने नन्हें मुन्हो को क्यूट और कलरफुल परिधानों से साथ रैंप पर वॉक करवाई। वहीं इस दौरान टेलीविज़न सेलिब्रिटी टीना दत्ता और पूर्व मिस्टर इंडिया आकाश चौधरी लेबल शिवायु बाय शिवानी और आयुष सोनी के लिए शोस्टॉपर रही। इसे बाद हुए सीक्वेंस में अहमदाबाद से आई डिज़ाइनर नीलजा के लिए एक्ट्रेस और मॉडल चार्वी तान्या दत्ता ने वॉक की। जिसके बाद एक्ट्रेस लिज़ा मलिक क्राफ्ट काउन्सिल ऑफ़ आर्टिजंस एंड वीवर्स के लिए रैंपवॉक करती दिखी। छोटे परदे से बड़े परदे तक का सफर तय कर चुके अनिरुद्ध दवे, गौरव गौड़ और आकांक्षा भल्ला हाउस ऑफ़ स्कल बाबा के लिए शो स्टॉपर रहे।

इसके अगले सीक्वेंस में जयपुर के अंकित बागरा ने विदेशों में देखे गए कांसेप्ट ब्राइड्समेड थीम पर सॉफ्ट सेटिन और पियोर सिल्क के हैंडवर्क से सजे पार्टी गाउन्स और रोब्स रैंप पर शोकेस किए। भुवनेश्वर से डिज़ाइनर दक्ष डिज़ाइन स्टूडियो के लिए मॉडल सोनाक्षी चानना शोस्टॉपर रही। वहीं सूरत की जानी मानी फैशन डिज़ाइनर सीमा कलावड़िया के लिए मुग्धा गोडसे शोस्टॉपर रही। जयपुर की हीना बेलनी के लिए श्वेता राजे शोस्टॉपर रही। वहीं हैशटैग ब्लंट ने समर मेकअप और हेयर ट्रेंड्स के लुक्स शोकेस किए, जिसकी शोस्टॉपर मुस्कान मूलचंदानी रही। जयपुर के रूचि पाठक के लिए तनु चौधरी और करनविग ने रैम्पवॉक की।


दूसरे दिन का फिनाले वॉक एक्ट्रेस ज़ोया अफ़रोज़ ने देहरादून से आई डिज़ाइनर ख़ुशी चौहान के लिए कर शो को यादगार बनाया।