Mr. Rajasthan 2023: मिस्टर राजस्थान 2023 सीजन 2: प्रदेश भर के 300 से अधिक लड़कों ने मिस्टर राजस्थान के लिए दिए ऑडिशन
Mr. Rajasthan 2023's audition: आंखों में चमक, दिल में जुनून, कुछ भी कर गुजरने का जज्बा, जजेज के चैलेंजिंग टास्क और साथ ही मिस्टर राजस्थान बनने की होड़. मौका था राजधानी जयपुर में रविवार को सी स्कीम स्थित एलन कॉलेज ऑफ डिजाइन में इन्फिनिटी टेकओवर्स फिल्म प्रोडक्शन की ओर से रॉयल बैटल ऑफ राजस्थान की थीम पर आयोजित किए जा रहे राजस्थान के मेल कैटेगरी के पेजेंट मिस्टर राजस्थान 2023 सीजन 2 के मेगा ऑडिशन का. जिसमें 18 से 35 साल तक के मेल पार्टिसिपेंट्स ने ब्लैक टी शर्ट, ब्लू डेनिम और बूट्स के कॉम्बिनेशन में अपने टैलेन्ट व स्किल्स को एक्सपोज किया.
Ananya soch: Mr. Rajasthan 2023
Mr. Rajasthan 2023's audition
अनन्य सोच। Mr. Rajasthan: सी स्कीम स्थित एलन कॉलेज ऑफ डिजाइन में इन्फिनिटी टेकओवर्स फिल्म प्रोडक्शन की ओर से रॉयल बैटल ऑफ राजस्थान की थीम पर मेल कैटेगरी के पेजेंट मिस्टर राजस्थान 2023 (Mr. Rajasthan 2023) सीजन 2 के मेगा ऑडिशन हुए. Mr. Rajasthan 2023 season 2 में 18 से 35 साल तक के मेल पार्टिसिपेंट्स ने ब्लैक टी शर्ट, ब्लू डेनिम और बूट्स के कॉम्बिनेशन में अपने टैलेन्ट व स्किल्स को एक्सपोज किया. आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि इस ऑडिशन के लिए 2000 से अधिक ऑनलाइन एंट्रीज प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 300 पार्टिसिपेंट्स को इस ऑडिशन के लिए सेलेक्ट किया गया. जयपुर सहित पूरे प्रदेशभर से हज़ारों लड़कों ने इस ऑडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. पेजेंट का उद्देश्य राजस्थान के रिच कल्चर और ट्रेडिशन को प्रमोट करना है. इस पेजेंट के विजेता को राजस्थानी मूवी, म्यूजिक वीडियो एल्बम, प्रिंट शूट्स, रैंप शोज जैसे अन्य कई प्रोजेक्ट्स में मौका दिया जाएगा. टोटल 30 मॉडल्स को ग्रैंड फिनाले के लिए सेलेक्ट किया जाएगा. साथ ही तीन दिन इनकी ग्रूमिंग एक्टिविटिज भी चलेगी जिसमें फिटनेस सेशन, फोटोशूट सेशन, रैंप वॉक रिहर्सल इत्यादि शामिल हैं. ग्रैंड फिनाले का आयोजन इसी साल जयपुर में ही किया जाएगा.
इस ऑडिशन के दौरान मिस्टर राजस्थान 2022 सूर्या राज सिंह, फिटनेस एक्सपर्ट डीके सिंह और फैशन कोरियोग्राफर राहुल शर्मा जूरी मेंबर्स के रूप में उपस्थित रहे। स्पेशल गेस्ट के तौर पर एलन कॉलेज ऑफ डिजाइन के डायरेक्टर राम यादव मौजूद रहे.