Jaipur Couture Show 2024 look launch:जयपुर कॉट्योर शो 2024 का हुआ फर्स्ट लुक लॉन्च
Jaipur Couture Show 2024 look launch program: समर स्प्रिंग कलेक्शन की झलक रैंप पर शोकेस करेंगे डिजाइनर्स -31 मई से 2 जून तक अलंकारा होटल एंड रिसोर्ट में होगा शो
Ananya soch: Jaipur Couture Show 2024 look launch program
अनन्य सोच, जयपुर। Jaipur Couture Show 2024 look launch program: समर कलेक्शन के साथ वेस्टर्न, लहंगे और ब्राइडल लुक को विभिन्न डिजाइनर्स स्टाइलिश अंदाज में शोकेस करेंगे तो डेली सॉप की साड़ियां जयपुर के रैंप पर होंगी. साथ ही 2024-25 के नए समर व वेडिंग ट्रेंड जयपुर के रैंप पर देखने को मिलेंगे. मौका होगा प्रसिद्ध फैशन महोत्सव जयपुर कॉट्योर शो (जेसीएस) के 12वें सीजन का, जो तीन दिवसीय होगा. जलसे से पर्दा उठाते हुए फर्स्ट लुक लॉन्च जयपुर में किया गया, जिसमें शहर के फैशन लवर्स शामिल हुए. टोंक रोड स्थित कोड ब्लेक में हुए आयोजन में मॉडल्स ने शो के दो डिजाइनर्स द्वारा तैयार किए गए गारमेंट्स की पहली झलक शोकेस की.
इस दौरान चौलीस से डिजाइनर साक्षी गुप्ता और बनाड़ी से शुभ और हीना माथुर ने अपने कलेक्शन की जानकारी दी. साक्षी ने कहा, कि मुंबई में रहकर डेली सॉप में काम में आने वाली साड़िज की समझ ली और अब वही कलेक्शन कट्योर में शोकेस किया जाएगा. वहीं हीना और शुभ ने बताया, कि सेलिब्रिटी के जरिए कलेक्शन रैंप पर आएगा और इसमें फ्यूजन खास होगा. क्योंकि आज लोग वेस्टर्न के साथ ट्रेडिशनल पहनना पसंद करते हैं तो हमने फ्यूजन कलेक्शन तैयार किया है, जो सभी को बहुत पसंद आएगा.
ये रहे मौजूद:
फाउंडर एंड डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया, कि 11 साल से इस जलसे लगातार जयपुर में करते आ रहे हैं. इसके लिए फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया, जिसमें पेट्रोन जेडी माहेश्वरी और अजीत सोनी के साथ ब्रह्म शक्ति संघ से राहुल द्विवेदी, डायरेक्टर्स अनिल भट्टर और नकुल विजय मौजूद रहे। गौड़ ने बताया, कि अलंकारा होटल एंड रिसॉर्ट में होने वाले शो को सेयद हसन कोरियोग्राफ करेंगे तो विजुअल जॉकी निक महल की होगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शो स्टॉपर्स और 40 मॉडल्स:
जेडी माहेश्वरी ने बताया, कि शो में तीन दिन तक 40 से ज्यादा मॉडल्स जयपुर-दिल्ली से पार्टिसिपेट करेंगे। साथ ही बॉलीवुड से 5 एक्ट्रेस हमारे रैंप पर होंगी। इसमें बिग बॉस फेस एक्ट्रेस भी शामिल हैं.