मिस राजस्थान: टैलेंट राउंड में टॉप 28 फाइनलिस्ट ने किया अपना टैलेंट शोकेस
Ananya soch: Miss Rajasthan
अनन्य सोच, जयपुर। फ्यूजन ग्रुप द्वारा व रवि सूर्या ग्रुप अनंता के सहयोग से ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के टैलेंट राउंड का भव्य आयोजन अनंता जयपुर में आयोजित हुआ. आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान राजस्थान का सबसे पुराना ब्यूटी पेजेंट है जिस से प्रतिवर्ष नेशनल इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में गर्ल्स डायरेक्ट क्वालीफाई करती हैं व नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर जाकर राजस्थान का नाम रोशन करती आ रही है. इस बार यह आयोजन बहुत ही भव्य रूप में किया जा रहा है. 5400 गर्ल्स में से टॉप 28 में राजस्थान के अलग-अलग शहरों से गर्ल्स ने अपनी जगह बनाई व अब 9 दिन का फिनाले वीक का आयोजन 29 जुलाई से 6 अगस्त तक किया जाएगा. 6 अगस्त को बी.एम बिरला ऑडिटोरियम में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा, जहां जयपुर के फेमस डिजाइनर प्रशांत कुमार पोद्दार के रॉयल कलेक्शन को शोकेस किया जाएगा. साथ ही निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइन के स्टूडेंट्स द्वारा खूबसूरत ओपनिंग एक्ट के गारमेंट फिनाले में शोकेस होंगे.
-ये रही जूरी
टैलेंट राउंड को जज करने के लिए कोरियोग्राफर शाहरुख, मिस राजस्थान आंचल बोहरा, मानसी राठौड़ , भावना वैष्णव, आर्यन कॉलेज ऑफ ग्रुप की डायरेक्टर पूजा अग्रवाल, डॉ अरविंद अग्रवाल, मीनाक्षी सोलंकी , संडे के जीएम अतुल शर्मा, रंजिता जैन, अंशुल जैन, वासु जैन, निवारा कॉलेज की डायरेक्टर दीपा भाटी, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम के चीफ गेस्ट के रुप में गित्तेश अग्रवाल रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा इस टाइप का टैलेंट कम ही देखने को मिलता है. मिस राजस्थान आर्गेनाइजेशन किसी भी गर्ल्स से कोई भी तरह का कोई चार्ज नहीं करती है व 1 महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग कराती है यह एक सराहनीय बात है. जगमगाती रोशनी के बीच टॉप 28 फाइनलिस्ट ने समा बांध दिया. किसी ने डांस किया तो किसी ने सिंगिंग तो किसी ने एक्टिंग मैं अपना टैलेंट दिखाया.