Miss and Mrs India Glam: कॉन्फिडेंट मॉडल्स ने ऑडिशन में दर्शाया एटीट्यूड और टैलेंट
Miss and Mrs India Glam: रोसाडो लग्जरी लाउंज में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 5 के सिटी ऑडिशन संपन्न, अनन्ता रिसोर्ट जयपुर में 28-31 दिसंबर तक होगा ग्रांड फिनाले, मॉडल्स करवा सकती हैं फ्री रजिस्ट्रेशन
Ananya soch: Miss and Mrs India Glam
अनन्य सोच, जयपुर। Miss and Mrs India Glam: फैशन कॉन्टेस्ट "मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम" (Miss and Mrs India Glam) के अपकमिंग पांचवें सीजन के लिए शुक्रवार को वैशाली नगर स्थित रोसाडो लग्जरी लाउंज में सिटी ऑडिशन संपन्न हुए. रविसूर्या ग्रुप, अनंता रिसॉर्ट जयपुर, मंदाकिनी साड़ीज और एसकेजे ज्वैलर्स के सहयोग से इंडिया के बिगेस्ट ब्यूटी पेजेंट "मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-5" का आयोजन 28 से 31 दिसंबर तक अनन्ता रिसोर्ट जयपुर में किया जाएगा. सुबह 11 बजे से शुरू हुए यह ऑडिशन शाम 5 बजे तक चले, जिसमें ज्यूरी पैनल ने बेस्ट मॉडल्स का सलेक्शन किया.
इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि ऑडिशन में यंग गर्ल्स ने मिस और मैरिड विमेन्स ने मिसेज कैटेगरी में जजेज के सामने अपना टैलेंट दिखाया.
जज पैनल में शामिल मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 डॉ. मनप्रीत तनेजा, मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2022 शैफाली टांक, फैशन डिजाइनर शुभा गुप्ता, इंडिया ग्लैम आर्गेनाइजेशन की सीईओ कीर्ति टांक के समक्ष मॉडल्स ने कैटवॉक के साथ ही सेल्फ प्रजेंटेशन, कॉन्फिडेंस, फिटनेस, एटीट्यूड बखूबी पेश किए, वहीं जजेज के सवालों के तुरंत जवाब देकर अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया.
इसके अलावा उन्होंने डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, पोएट्री, ड्रामा एवं स्पोर्ट्स एक्टिविटीज आदि प्रस्तुत कर अपना टैलेंट भी दर्शाया. इस मौके पर रविसूर्या ग्रुप के चेयरपर्सन रवींद्र प्रताप सिंह, एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पोद्दार, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, सोनी फैशन स्टूडियो से चंद्र सोनी एवं मोनिका सोनी, मार्क पब्लिकेशन के डायरेक्टर एस.एल. गुप्ता विशेष तौर पर मौजूद थे.