मीडिया 11 ने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की टीम को 5 विकेट से हराया

मीडिया 11 ने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की टीम को 5 विकेट से हराया

Ananya soch

अनन्य सोच। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग एवं मीडिया 11 के बीच रविवार को चौगान स्टेडियम में टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. टॉस जीतकर डॉ राकेश छोलक के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरातत्व विभाग की टीम 13 ओवरों में 10 विकेट पर 98 रन बना सकी. इससे पहले मीडिया 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रेम ने पहले ओवर में ही पुरातत्व विभाग की ओर से ओपनिंग करने आए बल्लेबाज राजेश दातेल को शून्य के निजी स्कोर पर आउट किया. बल्लेबाजी करते हुए मुकेश ने 29, रजनीश ने 14, पवन ने 12, अर्जुन सिंह ने 18 रन बनाए। टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए पुरातत्व विभाग के निदेशक और हेड कोच डॉ पंकज धरेंद्र भी स्टेडियम पर मौजूद रहे. 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया 11 ने 15 ओवरों में पांच विकेट पर 99 रन बना लिए. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए टीम के कप्तान सौरभ पांथरी ने 23, ओमप्रकाश कुमावत ने 18, प्रेम ने 17, निशांत ने 16 रन बनाए. टीम की जीत में रमेश कुमावत, प्रकाश चौहान, महेंद्र सैनी, विजय गौड़, भागीरथ, संजय कुमावत, शोभित सैनी और अविनाश पाराशर का भी योगदान रहा.

पुरस्कार वितरण समारोह में पुरातत्व विभाग के निदेशक और टीम के हेड कोच डॉ पंकज धरेंद्र, टीम के कप्तान डॉ राकेश छोलक, नाहरगढ दुर्ग अधीक्षक सोहन लाल चौधरी, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय अधीक्षक महेंद्र निम्हल, डॉ मुकेश गुप्ता, अल्बर्ट कैफे के दिनेश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. मैच में सुभाष चंद मेहरा और सावरमल में गजब की कमेंट्री की. वहीं अंपायरिंग का जिम्मा इरफान कुरैशी और युवराज ने संभाला. 

मीडिया 11 की टीम

कप्तान सौरभ पांथरी, महेंद्र सैनी, प्रकाश चौहान, शोभित सैनी, प्रेम, ओमप्रकाश कुमावत, संजय कुमावत, रमेश कुमावत, विजय गौड़, भागीरथ, अविनाश पाराशर, निशांत 

पुरातत्व विभाग की टीम 

हेड कोच डॉ पंकज धरेंद्र, कप्तान डॉ राकेश छोलक, सोहन लाल चौधरी, महेंद्र निम्हल, अर्जुन सिंह, कीर्ति, अमर सिंह, राजेश दातेल, मुकेश, रजनीश, पवन, हिम्मत, राजाराम।