Miss Rajasthan: ओपनिंग एक्ट का लुक लॉन्च
Ananya soch: Miss Rajasthan
अनन्य सोच। Miss Rajasthan: मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले में बनीपार्क स्थित निवार कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के 28 स्टूडेंट डिजाइन शोकेस करेंगे.
फाउंडर व प्रिंसिपल दीपा भाटी ने बताया कि फिनाले में 28 डिजाइनर टॉप 28 मिस राजस्थान फाइनलिस्ट को अपने डिजाइन पहनाएंगे और यह डिजाइन फिनाले के ओपनिंग एक्ट में शोकेस होंगे.
इस लुक लॉन्च को मिस राजस्थान-2023 वैष्णवी शर्मा, रनरअप ओर्जाला, पल्लवी जोशी, दिशा सिंह और मिस राजस्थान आयोजक योगेश मिश्रा ने किया.
निवार के डीन इंद्रजीत ने बताया कि डिजाइनर स्टूडेंट ने ब्लू कलर के सीक्वेंस वर्क व नेट वर्क में आरी तारी के वर्क को मिक्स करके डिजाइन तैयार किए हैं. मिश्रा ने बताया कि इस ब्यूटी पैजेंट का ग्रैंड फिनाले 25 मई को बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा.