जयपुर की स्कूली टीम 'काइज़ेन 10428' ने ह्यूस्टन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई

जयपुर की स्कूली टीम 'काइज़ेन 10428' ने ह्यूस्टन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई

Ananya soch: Jaipur school team 'Kaizen 10428' qualifies for Houston World Championship

अनन्य सोच। FIRST Robotics Competition (FRC) news: राजस्थान से पहली बार एफआरसी टीम 'Kaizen 10428' ने FRC Robotics Competition (FRC) वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ह्यूस्टन, अमेरिका में क्वालिफाई किया है. जयपुर के जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल ने ये सफलता पाते हुए पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण महसूस कराया है. 

FIRST Robotics Competition दुनिया की प्रतिष्ठित रोबोटिक्स प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसे अक्सर "रोबोटिक्स का ओलंपिक" कहा जाता है. इसकी स्थापना डीन केमेन ने 1989 में की थी. इस प्रतियोगिता में हाई स्कूल के छात्रों को औद्योगिक आकार के रोबोट डिज़ाइन, निर्माण और प्रोग्रामिंग की चुनौती दी जाती है. विश्वभर की टीमें पहले क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हैं, और फिर श्रेष्ठ टीमें ह्यूस्टन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित होती हैं. 

Kaizen 10428 ने तुर्की के इस्तांबुल शहर में आयोजित बोस्पोरस और मारमारा क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जहाँ उन्होंने विश्व की शीर्ष टीमों के साथ मुकाबला किया. अपनी तकनीकी उत्कृष्टता, नवाचार और शानदार टीमवर्क के लिए टीम को प्रतिष्ठित "इंजीनियरिंग एक्सीलेंस अवार्ड" से सम्मानित किया गया. 

इसके साथ ही, Kaizen 10428 के सदस्य स्पर्श रंजन को प्रतिष्ठित “डीन्स लिस्ट अवार्ड” से सम्मानित किया गया, जो एफआरसी में व्यक्तिगत स्तर पर मिलने वाला एक अत्यंत सम्मानजनक पुरस्कार है. यह पुरस्कार उन छात्रों को दिया जाता है जो STEM के प्रति गहरी प्रतिबद्धता, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक योगदान के लिए जाने जाते हैं.