अप्रैल महीने में इन राशियों चमकेगा भाग्य !

अप्रैल महीने में इन राशियों  चमकेगा भाग्य !

Ananya soch: These zodiac signs will have good luck in the month of April

अनन्य सोच। अप्रैल का महीना ग्रहों के गोचर के अनुसार बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस सप्ताह सुख-सुविधाओं, भोग-विलास और लग्जरी के कारक ग्रह शुक्र मीन राशि में मार्गी होंगे. मार्गी होने का अर्थ है सीधी चाल चलना। 28 जनवरी को शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश कर लिया था, जहां ये यहां पर 31 मई  तक रहेंगे. ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शुक्र के मीन राशि में रहते हुए 2 मार्च  को वक्री हुए थे और अब ये 13 अप्रैल को मीन राशि में मार्गी होने वाले हैं. शुक्र का 13 अप्रैल को अपनी उच्च राशि में रहते हुए मार्गी होना ज्यादातर राशियों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने जा रहा है. 

ये हैं भाग्यशाली राशियां:
मिथुन राशि:
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का मार्गी होना सुखद संकेत माना जा रहा है। शुक्र का मीन राशि में मार्गी होने मिथुन राशि के जातकों को अचानक लाभ के योग का निर्माण होगा. शुक्र आपकी राशि से कर्म भाव में मार्गी होने जा रहे हैं जिससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे. आपकी आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा। करियर में एख साथ बहुत ही सारे मौके मिल सकते हैं. नई योजनाएं आपके काम में आ सकती है. आर्थिक रूप से आने वाला समय बहुत ही कारगर सिद्ध हो सकता है. व्यापार में अच्छा लाभ और मुनाफा मिलने के योग हैं. भाग्य का अच्छा साथ आपको मिलेगा. आपकी राशि से कर्म भाव में शुक्र ग्रह का मार्गी होना अच्छा साबित होगा. 
धनु राशि :
13 अप्रैल के बाद से शुक्र के मीन राशि में मार्गी होना धनु राशि के जातकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. धनु राशि के लोगों के लिए शुक्र ग्रह के मार्गी होने से एक साथ बहुत सारे मौके मिलेंगे. आपकी कुंडली में शुक्र का मार्गी चौथे भाव यानी मकान, वाहन और सुख के भाव में हुआ है जिससे तमाम तरह के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. धन में वृद्धि के योग हैं। जीवन में लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा जातकों को भरपूर अवसर और पदोन्नति के मौके मिलेंगे. कार्यों में आ रही अड़चनें दूर होंगी। घर-परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा. 
कुंभ राशि:
शुक्र का मीन राशि में यानी उच्च राशि में स्थिति होकर मार्गी होना किसी सकारात्मक बदलवा की तरफ इशारा करने का योग है. कुंभ राशि वालों के लिए यह शुभ फलदायी साबित होगा। आपकी राशि में शुक्रदेव धन और वाणी के भाव यानी दूसरे स्थान पर सीधी चाल से चलना अच्छा साबित हो सकता है. आर्थिक स्थिति में बदलाव के संकेत है. इस दौरान अचानक धन लाभ के बहुत सारे मौके आपको मिलेंगे. व्यापार करने वाले लोगों को कोई बड़ा काम हाथ आ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति और भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा. 

डिसक्लैमर: हम इस समाचार में दी गई जानकारी की सटीकता या पूर्णता की गारंटी नहीं देते हैं. इसके लिए फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले.