बालाजी के 56 केक का भोग

बालाजी के 56 केक का भोग

Ananya soch: Balaji's 56 cake offering

अनन्य सोच। मेहंदीपुर बालाजी धाम में श्री राम जन्मोत्सव (Shri Ram Janmotsav) मनाया गया. इस बार खास बात यह रही कि परंपरा के अनुसार 56 प्रकार की मिठाई के बजाय महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज की प्रेरणा से 56 केक की झांकी सजाकर भोग लगाया गया. यह ऐतिहासिक भोग जयपुर की ओवन द बेकरी ने बनाया. बेकरी के लिए यह केवल केक बनाना नहीं था, बल्कि पुण्य अवसर और सेवा थी. ओवन द बेकरी के owner मयंक गोपालिया ने बताया कि राम नवमी पर ओवन द बेकरी ने न केवल केक रचे, बल्कि आस्था और नवाचार का संगम प्रस्तुत किया.