Kite and Lohri Festival: पतंग एवं लोहड़ी महोत्सव का पोस्टर विमोचन

Kite and Lohri Festival: पतंग एवं लोहड़ी महोत्सव का पोस्टर विमोचन

Ananya soch: Kite and Lohri Festival

अनन्य सोच। Kite and Lohri Festival: जयपुर में  शिल्पी फाउंडेशन की ओर से रविवार को आयोजित होने वाले Kite and Lohri Festival का पोस्टर विमोचन सांसद मंजू शर्मा के निवास स्थल पर किया गया. जवाहर नगर स्थित श्रेष्ठा क्लासेज में होने वाला ये आयोजन "पंजाबी कुड़ी" थीम पर आधारित होगा. इसमें शहरवासियों को गजक, रेवड़ी और मूंगफली के स्वाद के साथ-साथ पतंगबाजी का भी लुत्फ उठा सकेंगे। महोत्सव में बेस्ट डेकोरेटिव काइट कॉम्पिटिशन और विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा. विजेताओं को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर से पुरस्कृत किया जाएगा। फाउंडेशन की डायरेक्टर शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि  ने कहा, "हमारे इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं और कला-संस्कृति से जोड़ना है. यह महोत्सव न केवल सर्दियों में मस्ती का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि लोहड़ी के त्योहार के रंगों को भी खूबसूरती से मनाने का एक बेहतरीन मौका होगा.