लक्ष्मण-सीता-हनुमान के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान राम

लक्ष्मण-सीता-हनुमान के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान राम

Ananya soch: Lord Ram will go on a city tour with Laxman-Sita-Hanuman

अनन्य सोच। रामनवमी पर रविवार को रामकृष्ण जयंती महोत्सव समिति ट्रस्ट जयपुर की ओर से सूरजपोल अनाज मंडी से शाही लवाजमे के साथ शाम चार बजे शोभायात्रा को त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपाल दास रवाना करेंगे. शोभायात्रा सूरजपोल अनाज मंडी से शुरू होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ के रास्ते होती हुई चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री रामचन्द्र जी रात 10.30 बजे पहुंचेगी. अध्यक्ष सुरेंद्र गोलछा, उपाध्यक्ष महंत अलबेली माधुरी शरण, महामंत्री प्रवीण बड़े भैया ने शनिवार को शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. 

शहर के प्रमुख मार्गों से निकलने वाली शोभायात्रा में रामचरित मानस के प्रसंगों पर आधारित विभिन्न झाकियों के दर्शन होंगे। गोरागं महाप्रभु संकीर्तन मंडली गुणगान करते हुए चलेगी. राजस्थानी लोककला के रचे-बसे और स्थानीय पारंपरिक भाषा में लोकगीत के गायन की भी झलकियां, लोकनृत्य की झलक भी देखने को मिलेगी. शोभायात्रा में जयपुर के अलावा अन्य जगहों की झांकियों को भी शामिल किया है. अलग—अलग सामाजिक संगठनों और संस्थाओं की झांकियां बेहद खास होगी. इनमें जेके लोन गणेश जी का रथ, हरिसिंह जी भौमियां जी की झांकी, जीण माता मन्दिर का रथ, वैष्णो देवी माता की झांकी, नीली हवेली वाले हनुमानजी, मुरली मनोहरजी मंदिर की झांकी, चिंताहरण हनुमान जी झांकी के अलावा विद्युत चालित झांकियां खास होगी. अवध में होली की झांकी, गणेश जी की ओर से तबला वादन की झांकी रहेगी. हवा में उड़ते हुए हनुमान जी, शिव पार्वती नंदी भ्रमण झांकी, श्रवण कुमार की झांकी, संजोग बिहारी जी मंदिर, स्वरूप सरकार की झांकी होगी. बड़े वाहनों के बजाय छोटे वाहनों पर झांकी निकलेगी ताकि प्रदूषण न फैलें. अलग—अलग जगहों पर शोभायात्रा का स्वागत कर आरती की जाएगी। कुल 35 झांकियां सहित राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न स्वरूप की झांकियां खास होगी.