रामनवमी की तैयारियां जोरशोर से जारी

रामनवमी की तैयारियां जोरशोर से जारी

Ananya soch: Ram Navami festival date news: 

अनन्य सोच। रामलला के प्राकट्योत्सव पर छोटीकाशी रविवार को राममय होगी. शनिवार को चारदीवारी सहित बाहरी कॉलोनियों में रामनवमी की तैयारियां जोरशोर से जारी रही. मंदिरों और बाजारों में जयश्री राम लिखी ध्वज पतकाएं लगाई गई. प्रभु श्रीराम के मंदिरों में भय प्रगट कृपाला दीनदयाला...की चौपाइयां गूंजायमान होंगी. दोपहर ठीक बारह बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला प्रगटेंगे. वेद मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से जन्माभिषेक किया जाएगा. बाहर से मंगाए फूलों से राम दरबार का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा. इसके बाद सरस बधाइयां गाईं जाएंगी जिन पर जमकर खिलौनों, फल, कपड़ों की उछाल होगी. 

ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि रामनवमी पर सर्वार्थसिद्धि, रवियोग योग और रवि पुष्य नक्षत्र रहेंगे जो इस पर्व को खास बनाएंगे. रामनवमी के अबूझ मुहूर्त में मकान, वाहन, सोने चांदी के जेवरात की खरीदारी, मुंडन, गृहप्रवेश सहित अन्य मांगलिक आयोजनों की धूम रहेगी. 

स्वर्ण जडि़त मुकुट धारण करेंगे रामचंद्रजी

चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्र जी मंदिर में रामनवमी महोत्सव धूूमधाम से मनाया जाएगा. सुबह मंगला आरती के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. इसके बाद मंगल कशल की पूजा की जाएगी. दोपहर 2:30 बजे श्रीराम लाल जन्मोत्सव और बधाई गान होंगे. मंदिर को पीतांबरी रंग से सजाया जाएगा. मंदिर में फूलों की विशेष झांकी सजाई जाएगी. भगवान को कुंदन-मीने जडि़त स्वर्ण मुकुट धारण करवाया जाएगा. भगवान को विशेष आभूषण धारण करवाए जाएंगे. गलताजी, चांदपोल बाजार रामचंद्र जी मंदिर, छोटी चौपड़ स्थित सीतारामजी मंदिर, स्टेशन रोड स्थित राम मंदिर, खोले के हनुमान मंदिर स्थित सीताराम मंदिर, पापड़ के हनुमान मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर, राजापार्क, टोंक रोड स्थित राम मंदिर सहित अन्य सैकड़ों राम मंदिरों में रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रभु श्रीराम के लिए मथुरा और वृंदावन से विशेष पोशाक मंगवाई गई है। वहीं बैंगलुरु से मंगाए फूलों से श्रृंगार किया जाएगा.