जेकेके का 32वां स्थापना दिवस समारोह 8 अप्रैल से

प्रदर्शनी में दिखेंगे 100 से अधिक लुप्तप्राय लोक वाद्य यंत्र*  पं. विश्व मोहन भट्ट, पं. सलिल भट्ट एवं अनवर खान मांगणियार की डेज़र्ट स्लाइड परफॉर्मेंस -तीन दिवसीय समारोह में होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

जेकेके का 32वां स्थापना दिवस समारोह 8 अप्रैल से

Ananya soch: JKK's 32nd Foundation Day celebration from April 8

अनन्य सोच: JKK's 32nd Foundation Day celebration news: जवाहर कला केंद्र, जयपुर 8 अप्रैल को अपना 32वां स्थापना दिवस मनाएगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने विमोचन किया.

प्रदर्शनी में दिखेंगे लुप्तप्राय वाद्य यंत्र

मंगलवार प्रात: 11:30 बजे डूडल वॉल पर कल्पनाओं को साकार करने के साथ समारोह का उद्घाटन होगा. समारोह के अंतर्गत अलंकार दीर्घा में राजस्थान के लुप्तप्राय लोक वाद्य यंत्रों की विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है. तनेराज सिंह सोढ़ा के क्यूरेशन में होने वाली प्रदर्शनी में 100 से अधिक लोक वाद्य यंत्र देखने को मिलेंगे. इनमें बीकानेर, फलौदी, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, बारां, भरतपुर, अलवर, भीलवाड़ा, किशनगढ़, अजमेर, बूंदी आदि क्षेत्रों के लोक कलाकारों पारंपरिक वेशभूषा में वाद्य यंत्रों के मौजूद रहेंगे. इनमें जोगिया सारंगी, धूम धड़ाम, जंतर, डफड़ा, सिंगी शंख, सुरिंदा, नड़, नौबत, गूजरी आदि वाद्य यंत्र देखने को मिलेंगी. खास बात यह है कि जनजाति व अन्य समुदाय विशेष की ओर से बजाए जाने वाले सभी वाद्य यहां देखने को मिलेंगे 

बाल नाट्य प्रस्तुति भी...'डेज़र्ट स्लाइड' में गूंजेंगे थार के स्वर

इप्शिता चक्रवर्ती सिंह (एनएसडी) के निर्देशन में दोपहर 12 बजे व शाम 6 बजे बाल नाट्य प्रस्तुति ‘मिराज़ मेलोडीज़’ का मंचन होगा. इसी शाम मध्यवर्ती में 7 बजे संगीत प्रेमियों के लिए सुरों की महफिल सजेगी. ग्रैमी अवॉर्ड विजेता, पद्मभूषण अलंकृत पं. विश्व मोहन भट्ट, पद्मश्री अलंकृत उस्ताद अनवर खान मांगणियार और तंत्री सम्राट पं. सलिल भट्ट मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति देंगे. इस विशेष 'डेज़र्ट स्लाइड' प्रस्तुति में राजस्थान की संस्कृति का सौंदर्य झलकेगा. 

लोक वाद्य यंत्रों की सामूहिक प्रस्तुति भी

महोत्सव के दूसरे दिन, 9 अप्रैल को मध्यवर्ती में शाम 7 बजे 100 से अधिक लोक कलाकार अपने वाद्य यंत्रों के साथ सामूहिक वादन प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा 8 से 10 अप्रैल तक जवाहर कला केन्द्र के 32 वर्षों के स्वर्णिम सफर को दर्शाने वाली विशेष चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. सुरेख व सुकृति गैलरी में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाली प्रदर्शनी में लगभग 100 चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे.