National Level Artist program: कलाकारों ने कैनवास पर टैलेंट दिखाया

National Level Artist program: कलाकारों ने कैनवास पर टैलेंट दिखाया

Ananya soch: National Level Artist program

अनन्य सोच। National Level Artist program: कलाचर्चा ट्रस्ट, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग विभाग, विजुअल आर्ट्स विभाग और अलुमनी एसोशिएशन विजुअल आर्ट्स विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार शिविर सुरेंद्र सिंह द्वारा एनामलिंग के डेमो के साथ संपन्न हुआ. उज्जैन से वरिष्ठ कलाकार चंद्रशेखर काले, मनोज पंवार, अजीत वर्मा, डॉ. भारत भूषण, चेतन औदिच्य सहित अन्य कलाकारों ने कैनवास पर टैलेंट दिखाया. कार्यक्रम संयोजक ताराचंद शर्मा ने बताया कि कलाकारों ने चर्चा में एक दूसरे के कलाकर्म को अनुभव किया और सराहना की. वर्ष 2023 के लिए संतोष स्मृति कलाचर्चा सृजन सम्मान उदयपुर के वरिष्ठ कल् कार चेतन औदिच्य को प्रदान किया गया है.