Rajasthan Sindhi Academy: साहित्यकारों ने कविता पाठ प्रस्तुति दी
Ananya soch: Rajasthan Sindhi Academy
अनन्य सोच। Rajasthan Sindhi Academy: राजस्थान सिन्धी अकादमी ने झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित अकादमी संकुल में बुधवार को मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया. अकादमी सचिव योगेन्द्र गुरनानी ने बताया कि गोष्ठी की अध्यक्षता जोधपुर के साहित्यकार डॉ. प्रदीप गेहानी ने की. गोष्ठी में अजमेर की साहित्यकार गीता गोकलानी, ज्योति पहलवानी, महेश किशनानी, वरिष्ठ रंगकर्मी एवं साहित्यकार रमेश रंगानी सहित अन्य साहित्यकारों ने कविता पाठ प्रस्तुति किया. इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. खेमचंद गोकलानी, डॉ. माला कैलाश, पूजा चांदवानी, पार्वती भागवानी, मधु कालानी, नन्दिनी पंजवानी सहित अन्य लोग मौजूद थे.