Ram Naam Parikrama Festival: गोविंद देवजी मंदिर में राम नाम की परिक्रमा महोत्सव तीन दिसंबर से
Ananya soch: Ram Naam Parikrama Festival: will start from December 3 at Govind Devji Temple
अनन्य सोच। Ram Naam Parikrama Festival: आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में भक्तों को हस्तलिखित 109 अरब से अधिक राम नाम महामंत्रों की परिक्रमा करने का सौभाग्य मिलेगा. Govind Devji Temple के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मार्गशीर्ष माह में प्रद्युम्न कुमार गोस्वामी की स्मृति में Ram Naam Parikrama Festival का आयोजन किया जाएगा. अधिक से अधिक लोगों को परिक्रमा करने का लाभ उठाना चाहिए. मंदिर के सत्संग भवन में तीन दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित राम नाम महामंत्रों की परिक्रमा महोत्सव का शुभारंभ मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी राम दरबार और गोविंद देवजी की पूजा-अर्चना कर करेंगे. सत्संग भवन में सुबह पांच बजे से शाम 7 बजे तक श्रद्धालु राम नाम पुस्तिकाओं की परिक्रमा कर सकेंगे.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का महत्व तकनीक के दौर में युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है. महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि राम नाम की परिक्रमा ब्रह्मांड में स्थित समस्त तीर्थों का पुण्य प्रदान करती है.
जयपुर में 10वीं बार राम नाम परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है. राम नाम बैंक अजमेर की ओर से कई गाडिय़ों से हस्त लिखित राम नाम महामंत्र की पुस्तिकाएं गोविंददेवजी मंदिर के सत्संग भवन में व्यवस्थित रूप से रखी जाएंगी. जयपुर में सबसे पहले 2005 में यह आयोजन शुरू हुआ. तब राम नाम बैंक में 17 अरब हस्तलिखित राम नाम महामंत्र ही थे, जो अब बढक़र 101 अरब राम नाम महामंत्र का संग्रह हो गया है.