Khamma Ghani Jaipur Film Festival: ख़म्मा घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत

Ananya soch: Khamma Ghani Jaipur Film Festival

अनन्य सोच। Khamma Ghani Jaipur Film Festival: निर्जीत एनटरटेनमेंट्स द्वारा क्यूरेटेड फिल्म फेस्टिवल ख़म्मा घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल के दूसरे सीजन का आगाज़ भवन सुरुचि केंद्र जयपुर में हुआ. 

फेस्टिवल के पहले सत्र में भारतीय विद्या भवन (नॉर्थ एंड नॉर्थ ईस्ट रीजन) के एजुकेशन ऑफिसर ए के शर्मा और विद्याश्रम स्कूल की प्रिंसिपल प्रीती सांगवान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया भी शामिल हुए. पहले सत्र की शुरुआत भवन सुरुचि केंद्र की कंसल्टेंट प्रियदर्शिनी के आशीर्वचनों से हुई |

 पहले दिन 'खम्मा घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल' में छात्रों का उमंगभरा स्वागत

'Khamma Ghani Jaipur Film Festival (KJFF) के पहले दिन का आयोजन शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ. फेस्टिवल के पहले दिन 20 से ज्यादा शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें स्कूल और कॉलेज यूनिवर्स के साथ साथ प्रोफेशनल कैटेगरी में नेशनल और इंटरनेशनल फिल्में शामिल थीं. पहले दिन विद्याश्रम, गीता बजाज, सेंट जेवियर्स, इंटरनेशनल, जे के लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सीटी के छात्रों, टीचर्स, पेरेंट्स और आम जनता ने स्क्रीनिंग अटैंड करी. 

 स्टोरीटेलिंग सेशन

स्कूल के बच्चों के लिए स्क्रीनिंग के साथ साथ स्टोरीटेलिंग सेशन का भी आयोजन हुआ जिसमें स्टोरी टेलर और फिल्म मेकर डॉ. उषा दशोरा ने अनूठे अंदाज में बच्चों के साथ मजेदार कहानी बनाई . बच्चों ने सीख के साथ साथ इस सेशन को खूब एंजॉय किया. 

 टॉक सेशन

दिन की मुख्य आकर्षणों में से एक रहा कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया के साथ आयोजित टॉक सेशन. इस सेशन में छात्रों और दर्शकों ने कास्टिंग की बारीकियों, इंडस्ट्री के अंदरूनी पहलुओं और फिल्मों में सही कलाकारों के चयन के अनुभवों को जाना. यह सेशन विशेष रूप से छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ. फेस्टिवल का पहला दिन युवाओं के जोश और सिनेमा की शक्ति का उत्सव रहा. आयोजक नवीन शर्मा और मौलश्री ने बताया कि अगले दिनों में भी दर्शकों को रोमांचक अनुभव और प्रेरणादायक कहानियां देखने को मिलेंगी.